राजनांदगांव: सब्जियों में बढ़ते रासायनिक खादों के उपयोग और दुष्प्रभाव को देखते हुए ग्राम पंचायत जरवाही के बच्चों ने अपने स्कूल में सब्जियों की नर्सरी तैयार की है. यहां बच्चे अपनी मेहनत से सब्जियां उगा रहे हैं. स्कूल की नर्सरी के ही सब्जियों को मध्यान्ह भोजन के लिए उपयोग में लिया जा रहा है. नर्सरी की सब्जियों में गोबर खाद का उपयोग किया जा रहा है.
खुद के मेहनत की सब्जियों से सजती है यहां के बच्चों की थाली - गोबर खाद का उपयोग
बच्चे जब शिक्षक से रासायनिक खाद और गोबर खाद के विषय में जानकारी ले रहे थे, तो उन्हें अपने ही स्कूल में सब्जी की क्यारियां तैयार करने की प्रेरणा मिली. इसके बाद बच्चों ने पूरी मेहनत के साथ स्कूल के पीछे के एक हिस्से में इसे तैयार किया.
बच्चों ने स्कूल में तैयार की सब्जियों की नर्सरी
समय निकाल कर नर्सरी में काम
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जरवाही के छात्र रोज स्कूल आते हैं और यहां स्कूल के ठीक पीछे ही उन्होंने सब्जियों की क्यारियां बना रखी है. जहां पर अलग-अलग सब्जियों की फसल उगाई जाती हैं. बच्चे अपने स्कूल टाइमिंग से समय निकालकर बड़े अच्छे तरीके से नर्सरी की देख-रेख करते हैं. पानी देना, मिट्टी चढ़ाना और खाद डालने जैसे तमाम काम बच्चे खुद करते हैं.
Last Updated : Feb 13, 2020, 3:17 PM IST