राजनांदगांव:कोरोना वायरस के चलते इस बार गणेश उत्सव के आयोजनों में भी कई बदलाव हुए हैं. समितियों को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन डोंगरगांव ब्लॉक के मटिया में रहने वाले 12 साल के लक्ष्मीनारायण ने गणेश उत्सव के इस उत्साह को कम नहीं होने दिया. अपने तीन भाइयों के साथ मिल कर लक्ष्मीनारायण ने खुद से ही गणेश भगवान की मूर्ति तैयार की. अब वे इस उत्सव को पूरे धूमधाम से मना रहे हैं.
लक्ष्मीनारायण के घर में मां और तीन भाई रहते हैं. बड़े पिताजी और उनका परिवार भी रोजी मजदूरी पर निर्भर है. इसके चलते परिवार हैदराबाद जाकर रोजी-रोटी के लिए मशक्कत करता है. कोरोना वायरस के चलते अब सब कुछ बदल चुका है. लक्ष्मीनारायण के पास मूर्ति खरीदने तक के पैसे नहीं थे. ऐसी स्थिति में लक्ष्मीनारायण ने अपने और अपने भाइयों का उत्साह कम होने नहीं दिया. खुद मिट्टी से प्रतिमा तैयार कर पूरी सजावट के साथ गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित कराई. लक्ष्मीनारायण ने बताया कि इस काम के लिए उनके दोनों भाइयों ने सहयोग किया. उन्होंने खेत की मिट्टी लाकर प्रतिमा तैयार की.
गणेश चतुर्थी पर कोरोना का साया, सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों ने खड़े किए हाथ