Death By Drown : तालाब में नहाने गए बच्चे डूबे, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - अवैध मुरूम उत्खनन
Death By Drown राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इसके लिए गांव के लोगों ने अवैध मुरूम खदान को कारण बताया. प्रशासन पर कार्रवाई में लापरवाही के चलते बच्चों की मौत का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मेन रोड पर चक्का जाम कर दिया.
तालाब में नहाने गए बच्चे डूबे
By
Published : Jul 13, 2023, 7:34 PM IST
बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों का विरोध
राजनांदगांव : सोमनी थाना क्षेत्र के सांकरा गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि मुरूम खदान के लिए निकाली गई मिट्टी के कारण तालाब बना है, जिसमें बच्चे डूबे हैं. ग्रामीणों ने अवैध मुरूम खदान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
जानिए कैसे हुआ हादसा :दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ने वाले थे, जिसमें समीक्षा 6 वर्ष और डोमन साहू 9 वर्ष का था. ये दोनों तालाब में नहाने पहुंचे और दोनों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चों के शव को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.
सोमनी गांव के सांकरा तालाब में दो बच्चों की डूबने से मौत होने की जानकारी है.एक बच्चा छह साल का जबकि एक लड़की 9 साल की है.दोनों बच्चे तालाब के पास नहाने गए और डूबने से मौत हो गई. -लखन पटले, एएसपी
अवैध मुरूम खनन से बन गया है तालाब:जिस जगह ये हादसा हुआ है, वहां अवैध मुरूम उत्खनन करने के लिए माफियाओं ने खोदाई की थी. इसके कारण गहराई इतनी हो गई है कि यह तालाब में तब्दील हो गया है. स्कूल में पढ़ रहे दोनों बच्चे यहां नहाने पहुंचे और नहाने के दौरान दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं और उन्होंने चक्का जाम किया. इसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. तब कहीं जाकर एक घंटे बाद जाम खुला.
गांव में पसरा मातम : गांव में दो बच्चे की मौत के बाद गम का माहौल है. साथ ही ग्रामीणों में आक्रोश भी है. ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन का आरोप लगाते हुए इस घटना को जिम्मेदार बताया है. वहीं मामले में पुलिस जांच में जुटी है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की किन के ऊपर कार्रवाई होगी. दो बच्चों की मौत के बाद मामला और गंभीर हो गया है.