राजनांदगांव:बजरंगपुर नवागांव के मिडिल स्कूल में मिड-डे मील में बच्चों को घटिया क्वालिटी की दाल परोसी जा रही है. पालकों की शिकायत के बाद इस मामले में जांच हुई तो दाल की क्वालिटी घटिया पाई गई. वहीं अधिकारियों ने मिड डे मील संचालित करने वाले महिला समूह को इस मामले में निर्देश जारी कर जांच रिपोर्ट विभाग को भेज दी है.
स्कूल में बच्चों को परोसी गई घटिया दाल दरअसल, बजरंगपुर नवागांव के मिडिल स्कूल से लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि महिला समूह मिड-डे मील में बच्चों को पर्याप्त भोजन नहीं दे रहा है. साथ ही कई तरह की लापरवाही बरती जा रही है.
महिला समूह ने पालकों से किया विवाद
पालकों ने जब इस मामले की पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि दाल में मिलावट कर बच्चों को परोसी जा रही है. जिसके बाद पालकों ने इस मामले में स्कूल प्रबंधन से शिकायत की. शिकायत की खबर लगते ही महिला समूह की महिलाओं ने शिकायत करने वाले पालकों के घर पहुंचकर विवाद किया. वहीं मामले में शिक्षा विभाग ने जांच टीम गठित कर जांच कराई है.
घटिया दाल परोसने का हुआ खुलासा
जांच अधिकारी को इस मामले में बच्चों को घटिया दाल परोसने और दाल में मिलावट किए जाने की जानकारी मिली है. महिला समूह द्वारा दिया जा रहा भोजन के दौरान साफ-सफाई का भी अभाव देखने को मिला. फिलहाल मामले की जांच में लापरवाही तो सामने आ चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.