राजनांदगांव:खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. लगातार राजनीतिक दलों के आला नेताओं मंत्रियों का खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. आज वे दोपहर 2 बजे ग्राम सलोनी पहुंचेंगे. यहां वह आम सभा में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3:05 में बीजलदेही में आम सभा करेंगे. बीजलदेही के बाद 4.05 बजे अतरिया में आम सभा और 5:05 में ग्राम बोरई में आम सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेलकांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर वोट मांगेंगे.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: 4 आम सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ दौरे पर हैं. वे खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 4 स्थानों पर आम सभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें:खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे राजनांदगांव, किया चुनावी प्रचार
खैरागढ़ विधानसभा में उपचुनाव 12 अप्रैल को और मतगणना 16 अप्रैल को होनी है. खैरागढ़ के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिसमें अब उपचुनाव होने हैं. लगातार राजनीतिक दलों द्वारा उपचुनाव के मद्देनजर खैरागढ़ में चुनाव प्रचार किया जा रहा है.खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. लगातार भाजपा-कांग्रेस के आला नेता और मंत्री विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. इसी के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने चुनाव प्रचार के तीसरे दिन आज खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 4 गांव का दौरा कर आम सभा कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर वोट की अपील करेंगे.