छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Municipality Election 2021:खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव का भूपेश बघेल ने किया प्रचार - खैरागढ़ को जिला बनाए जाने की मांग

खैरागढ़ नगर पालिका परिषद चुनाव से पहले वहां एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel reached the program) ने मतदाताओं को खूब रिझाया. उन्होंने कहा कि अलग-अलग वर्ग के लोगों की मांगें पूरी की जाएंगी. जनता जो चाहेगी, वही होगा. आइए जानते हैं कि सीएम ने सभा में क्या कुछ कहा?

CM Bhupesh Baghel reached Khairagarh
खैरागढ़ पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 16, 2021, 6:14 PM IST

राजनांदगांवः खैरागढ़ नगर पालिका परिषद चुनाव (Khairagarh Municipal Council election) को लेकर राजनीतिक गहमागहमी आसमान पर है. इसी बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षा कर्मी सहित अन्य लोगों की मांग हम पूरा करेंगे. खैरागढ़ को जिला बनाए जाने की मांग (Demand for making Khairagarh a district) को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खैरागढ़ की जनता जो चाहेगी, वह होगा. हम तो जनता के साथ हैं. जनता जो चाहती है, वह करते हैं. हाथी चुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह ने अपने भांजे को देखा, हम लोग तो अपने भांजे में राम को देखते हैं. यह छत्तीसगढ़ है.

खैरागढ़ पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

तीन साल में भूपेश सरकार ने 4 वादे भी नहीं किए पूरे: रमन सिंह

आम सभा में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

20 दिसंबर को खैरागढ़ नगर पालिका परिषद चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ पहुंचे. वह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इतवारी बाजार पहुंचे और इतवारी बाजार मैदान में आम सभा को संबोधित किया. खैरागढ़ नगर पालिका परिषद आम चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने आम सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. कहा कि जो भी निकाय बचे थे, वहां नगरीय निकाय चुनाव होना है.

15 नगरीय निकायों के पिछले चुनाव में कांग्रेस ने परचम लहराया था. पूरा विश्वास है कि सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी सफलता मिलेगी. कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, पीएचई मंत्री रूद्र गुरु, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत सहित डोंगरगढ़ विधायक, मोहाला मानपुर विधायक और कांग्रेसी कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details