राजनांदगांव :राजनांदगांव के तुलसीपुर वार्ड नंबर 17 में नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Municipal Elections 2021) के तहत आज उपचुनाव हो रहा है. इसी बीच नए बस स्टैंड स्थित एक दुकान में कई कुकर बरामद किये गए हैं. कुकर के साथ पर्चियां भी बरामद की गई हैं. इनमें मतदाताओं के नाम लिखे हुए हैं. इस पूरे मामले पर भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ता मतदाताओं को लुभाने के लिए ये कुकर बांटने की फिराक में थे. इसी बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी. इसके बाद अफसर मौके पर पहुंचे और वहां रखे कुकर बरामद कर लिये. भाजपा ने कांग्रेस पर वोटरों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए कुकर बांटने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. जबकि प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहा है.
मेयर शोभा सोनी के निधन के बाद से खाली थी सीट
बता दें कि राजनांदगांव के तुलसीपुर वार्ड 17 (Tulsipur Ward 17 of Rajnandgaon) में नगरीय निकाय उपचुनाव हो रहा है. पूर्व महापौर शोभा सोनी के निधन के बाद से यह सीट खाली थी. पार्षद पद के लिए अब यहां चुनाव हो रहा है, जिसे लेकर आज मतदान जारी है. इसी बीच आज नया बस स्टैंड स्थित एक दुकान से कुकर समेत कई सामान बरामद किये गए हैं. साथ ही मौके से पर्चियां और मतदाताओं के नामों की लिस्ट भी बरामद की गई है. अब ऐसे में भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए कुकर का वितरण कर रहे थे.
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस प्रत्याशी पर लगाए आरोप