छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मां बमलेश्वरी के दरबार में पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके, प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके शुक्रवार को डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने कोरोना से निजात पाने के लिए कामना की. उन्होंने कहा कि महामारी जल्द से जल्द खत्म हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है.

chhattisgarh-governor-anusuiya-uikey-
राज्यपाल ने मां बमलेश्वरी मंदिर में की पूजा अर्चना

By

Published : Oct 23, 2020, 9:36 PM IST

राजनांदगांव:नवरात्रि के सातवें दिन डोंगरगढ़ के मां बमलेश्वरी के दरबार में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कोरोना के दौर में सभी की रक्षा के लिए प्रार्थना की है.

राज्यपाल ने मां बमलेश्वरी मंदिर में की पूजा अर्चना

मां बमलेश्वरी के मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज मां के मंदिर में दर्शन करके उन्होंने कोरोना वायरस से प्रदेशवासियों की रक्षा करने और इसे जल्द से जल्द खत्म करने की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि वायरस के इस प्रकोप ने पूरे देश और दुनिया को बदल कर रख दिया है. छोटे-छोटे रोजगार करने वाले लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि महामारी जल्द से जल्द खत्म हो ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है.

पढ़ें- आज आधी रात को होगी महानिशा पूजा, शनिवार को मनाया जाएगा महाअष्टमी का पर्व

मां आप सभी को शक्ति दें
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में मीडिया ने जिस तरीके से काम किया वह काबिल-ए-तारीफ है. लोग जहां अपने घर परिवार के बीच में रहकर महामारी से लड़ रहे थे, वहीं छत्तीसगढ़ के पत्रकार डटकर महामारी से मुकाबला कर रहे थे. लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करने में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिए लोगों को लगातार जागरूक किया जाता रहा, जिसके चलते सैकड़ों लोग बीमारी से बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details