राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने मानव मंदिर चौक पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बावजूद दमखम के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त झड़प भी हुई.
छत्तीसगढ़ सरकार पर BJP ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप पढ़ें: कोरबा: प्रशासन के आश्वासन पर माकपा ने खत्म किया रेल रोको आंदोलन
बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मानव मंदिर चौक के पास पुतला दहन करने की कोशिश की. प्रदर्शन के दौरान पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही. पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करके रखी थी, ताकि पुतला दहन को रोका जा सके. भाजयुमो के कार्यकर्ता पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर बिफरे हुए हैं. बीजेपी ने भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
पढ़ें:अमरजीत भगत पर BJP ने लगाया भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का आरोप
झड़प में पुलिस और कार्यकर्ता भी घायल
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. इस बीच तकरीबन 200 लोगों की भीड़ चौक पर मौजूद रही. पुतला दहन के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी हुई. कई पुलिसकर्मी और कार्यकर्ताओं को चोटें आई है. सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन में पुलिस पूरी तरीके से चौंकन्ना रही.