छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव की सभी सीटों पर वोटिंग जारी, मतदान केद्रों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग - विधानसभा चुनाव 2023

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण तहत आज 7 नवंबर को राजनांदगांव जिले की सभी विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक जिले में 63 फीसदी मतगदान हुआ है.

Chhattisgarh Election 2023
राजनांदगांव की सीटों पर वोटिंग समाप्त

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 7, 2023, 5:15 PM IST

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की सभी 4 सीटों पर मतदान जारी है. इन चारों सीटों पर पहले चरण के तहत वोट डाले जा रहे हैं. प्रथम चरण में आज 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. राजनांदगांव जिले की सभी विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. इन 20 सीटों में से 10 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान हुआ. वहीं अन्य 10 विधानसभाओं में शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इस बीच लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं.

मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह: राजनांदगांव जिले में सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही लोग अपना मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केद्रों में पहुंच रहे हैं. राजनांदगांव जिले में मतदान के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई है. सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा बलों की जवान तैनात हैं. इस दौरान लोगों ने भी अच्छी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए लोगों को मतदान के लिए आगे आने की अपील की है.

"हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही लोगों को एक अच्छी सरकार बनाने के लिए अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. महिलाएं भी अपने घर से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें." - रेणुका गुप्ता,मतदाता

बस्तर में पहले फेज के चुनाव में नक्सली हिंसा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा में मुठभेड़, दंतेवाड़ा में आईईडी बरामद
लाल आतंक पर लोकतंत्र की तगड़ी चोट, बस्तर में बुलेट के डर पर भारी पड़ा जनता का बैलेट, अन्य जिलों में शांतिपूर्ण रहा मतदान
Chhattisgarh First Phase Voting छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 10 सीटों पर खत्म हुई वोटिंग, 10 सीटों पर 5 बजे तक होगा मतदान

जिले में5 बजे तक होगा मतदान:राजनांदगांव जिले में 840 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 116 नक्सल प्रभावित है. जिसमें अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल हैं. जहां कड़ी सुरक्षा के बीच 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा. जिले में दोपहर 3 बजे तक 63 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिले में मतदान के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण तहत आज 7 नवंबर को राजनांदगांव जिले की सभी विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. राजनांदगांव विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भाजपा से प्रत्याशी हैं. वहीं कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के करीबी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटी में बंद हो रही है. इन मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details