Chhattisgarh Election 2023: राजनांदगांव नगर निगम के खिलाफ जेसीसीजे ने खोला मोर्चा - राजनांदगांव में जेसीसीजे का प्रदर्शन
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां छत्तीसगढ़ में एक्टिव हो गई हैं. शुक्रवार को जेसीसीजे ने शहर में फैली अनियमितताओं को लेकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया और निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. जेसीसीजे ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.JCCJ Protest in Rajnandgaon
जेसीसीजे का प्रदर्शन
By
Published : Jun 17, 2023, 12:55 PM IST
जेसीसीजे का प्रदर्शन
राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव करीब आते ही जेसीसीजे ने आम जनता की समस्याओं को लेकर मोर्चा खोला. जेसीसीजे ने नगर निगम का घेराव कर शहर की समस्याओं को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
जेसीसीजे हुआ एक्टिव:विधानसभा चुनाव के पहले जेसीसीजे राजनांदगांव में सक्रिय नजर आ रही है और उसने जनता से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष समशूल आलम की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नगर निगम का घेराव किया और अपनी मांगों को लेकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
जनता कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में कहा है कि राजनांदगांव शहर में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग हो रही है, बारिश से पहले नाली सफाई नहीं हुई है. जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं की गई है. सड़क पर आवारा पशु घूम रहे हैं.
कार्यपालन अभियंता ही आरोप के घेरे में:जनता कांग्रेस ने नगर निगम के कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके पर शहर में हो रही अवैध प्लाटिंग को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. जबकि इस मामले में यूके रामटेके का कहना है कि "शहर में कहीं भी अवैध प्लाटिंग नहीं हो रही है, जहां शिकायत आती है वहां कार्रवाई की जाती है."जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष समशूल आलम ने कहा पहले भी नगर निगम को ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन नगर निगम ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.
जेसीसीजे ने मांग पूरी ना होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है. इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम परिसर में जमकर नारेबाजी की.