राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने वेतन वृद्धि पर लगी रोक हटाने के लिए राज्यसभा सांसद फूलों बाई नेताम को पत्र लिखा. उन्होंने ये पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम डोंगरगढ़ विधानसभा के विधायक भुनेश्वर बघेल के माध्यम से सौंपा.
कर्मचारियों का कहना है कि मूल वेतन में जो वृद्धि पर रोक लगाई गई है, उसे वापस लिया जाए. केंद्र के कर्मचारियों की तुलना में राज्य शासन के कर्मचारी 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है. साथ ही वे सरकार के साथ हमेशा खड़े हैं, इसके आलावा कोरोना जैसे महामारी में भी वे निरंतर काम में जुटे हैं और सबकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सभी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन की सैलरी भी दान की. इन सबकों भी देखते हुए सरकार उनकी वेतन वृद्धि न रोके.
विधायक की मदद से ज्ञापन सौंपा
बता दें छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में ब्लॉक के सदस्यों ने विधायक की मदद से ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विधयाक भुनेश्वर बघेल ने फेडरेशन के सदस्यों की राज्यसभा सदस्यों से चर्चा कराई.