छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेलवे का तोहफा : राजनांदगांव में रुकेगी चेन्नई-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन - राजनांदगांव रेलवे स्टेशन

चेन्नई-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है.

Chennai-Bilaspur special train will stop at Rajnandgaon
रेलवे का तोहफा

By

Published : Dec 26, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 11:55 PM IST

राजनांदगांव: जिले के रेल यात्रियों के लिए रेलवे बड़ी सुविधा देने जा रहा है. चेन्नई से बिलासपुर के बीच शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन का राजनंदगांव रेलवे स्टेशन में भी 2 मिनट का स्टॉपेज तय किया गया है. चेन्नई से बिलासपुर के लिए शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन 2 मिनट के लिए राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में रुकेगी. खास बात यह है कि यह स्पेशल ट्रेन एक ओर से ही चलेगी.

राजनांदगांव में रुकेगी चेन्नई-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन

रेलवे से मिली जानकारी अनुसार चेन्नई से बिलासपुर के बीच यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो रही थी. इस रूट में ट्रेन यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी ज्यादा रहती थी. जिसे कम करने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है. इस गाड़ी में दो पावरकार, पांच द्वितीय श्रेणी, दस स्लीपर सहित कुल 17 कोच रहेंगे.

शनिवार को सुबह पहुंचेगी राजनांदगांव

इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव शहर में दो मिनट के लिए होगा. जो शनिवार को सुबह 10 बजकर 58 मिनट में पहुंचेगी. वहीं 11 बजे बिलासपुर के लिए रवाना हो जाएगी. बताया जा रहा है कि यह स्पेशल ट्रेन चेन्नई से बिलासपुर के लिए शुक्रवार 27 दिसंबर को 06042 नंबर के साथ निकलेगी. ट्रेन गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी.

Last Updated : Dec 26, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details