राजनांदगांव: धान खरीदी शुरू होने से पहले जिला प्रशासन ने पड़ोसी राज्यों से आने वाले धान को लेकर राज्य के सीमावर्ती इलाकों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है. अंतर्राज्यीय सीमाओं के चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर अवैध रूप से दूसरे राज्य के धान परिवहन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
लगातार की जा रही जब्ती
प्रदेश में इस बार भी 2500 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जानी है. जिसका फायदा पड़ोसी राज्य के लोग न उठा पाए, इसके लिए प्रशासन ने प्लानिंग कर इस पर काम करना शुरू कर दिया है. धान के अवैध परिवहन और भंडारण पर भी सख्ती बरतते हुए लगातार जब्ती की जा रही है. छापे के दौरान चना, सोयाबीन, कोदो और अलसी की भी जब्ती की जा रही है.
कोरिया: धान खरीदी से पहले ली कलेक्टर ने बैठक, समिति प्रबंधकों को दिए गए निर्देश