छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू पर मारपीट का आरोप, पीड़ित ने की आरोपी के गिरफ्तारी की मांग - Demand for arrest of Khujji MLA husband

छन्नी साहू के पति चंदू साहू (Channi Sahu husband Chandu Sahu) पर मारपीट का आरोप है. इस केस में चंदू साहू (Demand for arrest of Khujji MLA husband) पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज है. लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी (Arrest of Khujji MLA husband) नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से पीड़ित ने कई सवाल उठाए हैं.

Demand for arrest of Khujji MLA husband
पीड़ित ने की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Dec 17, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 9:16 PM IST

राजनांदगांव: खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू के पति (Channi Sahu husband Chandu Sahu) चंदू साहू का गाली-गलौज देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पूरे मामले में आज पीड़ित प्रार्थी ने राजनांदगांव प्रेस क्लब पहुंचकर प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद भी अब तक विधायक पति की गिरफ्तारी नहीं हुई (Demand for arrest of Khujji MLA husband) है. प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित ने कहा कि एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज (FIR registered under Atrocity Act) होने के बावजूद भी विधायक पति चंदू साहू की गिरफ्तारी (Arrest of Khujji MLA husband ) नहीं हुई है.

एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज

पीड़ित के साथ गाल-गलौज और जातिगत टिप्पणी

पीड़ित उईके छुरिया डिपो के पास कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा का रेत लेकर जा रहा था. इस दौरान खुज्जी विधायक छन्नी साहू और उनके पति (Khujji MLA Chhani Sahu husband) चंदू साहू वहां पहुंचे और गाड़ी रोक कर पीड़ित से पूछताछ की. गाड़ी को कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा का बताने पर उसके साथ बदतमीजी की. गाली-गलौज किया, साथ ही जातिगत टिप्पणी भी की.

एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी. पूरे मामले में एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई. रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई है. जल्द से जल्द विधायक पति की गिरफ्तारी करने के बाद पीड़ित प्रार्थी ने कही है.

यह भी पढ़ेंःBirgaon urban body election 2021: बिरगांव की जनता जनार्दन को चाहिए विकास वाली पार्टी

व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से हुआ ऐसा

इस पूरे मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. मामले में कांग्रेसी नेता तरुण सिन्हा ने कहा कि मेरा ड्राइवर रायल्टी पर्ची के साथ रेत ला रहा था. व्यक्तिगत द्वेष के कारण इस तरीके की हरकत की गई. बावजूद इसके ड्राइवर के साथ विधायक पति ने गाली-गलौज किया. इसमें राजनीति दबाव की भी बात सामने आ रही है. सामाजिक रुप से पीड़ित द्वारा बैठक कर पूरे मामले में एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर कराई गई है. सिन्हा ने कहा कि मैंने भी प्रशासन से मांग की है. छुरिया थाने और एसपी से भी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पत्र सौंपा है.

अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

गौर हो कि खुज्जी विधानसभा के विधायक पति पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. पीड़ित प्रार्थी से गाली-गलौज के मामले में एफआईआर दर्ज हुआ है लेकिन अब तक इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details