राजनांदगांव: खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू के पति (Channi Sahu husband Chandu Sahu) चंदू साहू का गाली-गलौज देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. पूरे मामले में आज पीड़ित प्रार्थी ने राजनांदगांव प्रेस क्लब पहुंचकर प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद भी अब तक विधायक पति की गिरफ्तारी नहीं हुई (Demand for arrest of Khujji MLA husband) है. प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित ने कहा कि एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज (FIR registered under Atrocity Act) होने के बावजूद भी विधायक पति चंदू साहू की गिरफ्तारी (Arrest of Khujji MLA husband ) नहीं हुई है.
पीड़ित के साथ गाल-गलौज और जातिगत टिप्पणी
पीड़ित उईके छुरिया डिपो के पास कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा का रेत लेकर जा रहा था. इस दौरान खुज्जी विधायक छन्नी साहू और उनके पति (Khujji MLA Chhani Sahu husband) चंदू साहू वहां पहुंचे और गाड़ी रोक कर पीड़ित से पूछताछ की. गाड़ी को कांग्रेस नेता तरुण सिन्हा का बताने पर उसके साथ बदतमीजी की. गाली-गलौज किया, साथ ही जातिगत टिप्पणी भी की.
एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज
इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी. पूरे मामले में एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई. रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं की गई है. जल्द से जल्द विधायक पति की गिरफ्तारी करने के बाद पीड़ित प्रार्थी ने कही है.