छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने विधायक और कांग्रेस नेता नवाज खान से की मुलाकात - chhattisgarh Corona Update

राजनांदगांव के चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने गुरुवार को विधायक भुनेश्वर बघेल और कांग्रेस नेता नवाज खान से मुलाकात की. साथ ही डोंगरगढ़ में लॉकडाउन हटाने के लिए उनका धन्यवाद किया.

Chamber of Commerce members meet MLA and Congress leader Nawaz Khan in Rajnandgaon
चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने विधायक और कांग्रेस नेता नवाज खान से की मुलाकात

By

Published : Jul 3, 2020, 9:00 AM IST

राजनांदगांव:बीते कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक डोंगरगढ़ के विभिन्न वार्डों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने डोंगरगढ़ के एक किलोमीटर एरिया को कम्प्लीट सील कर दिया था. सिर्फ जरूरी वस्तुओं की सेवाएं ही शुरू थीं. वहीं डोंगरगढ़ का मुख्य बाजार और व्यापार एक किलोमीटर के रेंज में सीमित है, जिसकी वजह से अन्य सभी सेवाएं प्रभावित हो रही थीं.

शहर के अन्य व्यापारी आर्थिक रूप से कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे थे, जिसके बाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स डोंगरगढ़ इकाई के सदस्यों ने विधायक भुनेश्वर बघेल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवाज खान से मुलाकात की, साथ ही अपनी परेशानियां उन्हें बताईं.

डोंगरगढ़ में 2 जुलाई से फिर खुले दुकान

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक भुनेश्वर बघेल और नवाज खान ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर व्यापारियों की इस समस्या का हल निकाला. साथ ही यह फैसला लिया कि पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के एरिया को ही सील किया जाएगा, जबकि बाकी का एरिया खुला रहेगा. इसलिए 2 जुलाई यानी गुरुवार से डोंगरगढ़ में बाजार फिर से खोले गए, जिसके बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स की डोंगरगढ़ इकाई के सदस्यों ने विधायक भुनेश्वर बघेल और नवाज खान से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया.

डोंगरगढ़ में फिर से खुला लॉकडाउन

व्यापारियों का कहना है कि विधायक भुनेश्वर बघेल और कांग्रेस नेता नवाज खान के कारण ही डोंगरगढ़ में फिर से लॉकडाउन खुला है, जिसके लिए सभी व्यापारी उनके आभारी हैं. व्यापारियों को संबोधित करते हुए नवाज खान और विधायक भुनेश्वर बघेल ने कहा कि व्यापारी और सरकार के बीच हमेशा से सकारात्मक संबंध रहे हैं.

पढ़ें:खैरागढ़ में लॉकडाउन से परेशान व्यापारियों ने प्रशासन से लगाई गुहार

कांग्रेस नेता नवाज खान ने कहा कि प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है, इसलिए उनकी हरसंभव मदद करने के लिए हमारे साथ-साथ हमारी सरकार भी तत्पर है. इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रणय अग्रवाल, विशाल सुराना, जसमीत सिंह भाटिया, मोहम्मद शकील अहमद, विकास सुराना, आलोक सोनी, गिरीश जैन, गिरिराज तापड़िया, दिनेश भुत, मिथिलेश स्वामी, हरप्रीत सिंह भाटिया, गिन्नी भाटिया, काजू अग्रवाल, शुभम गट्टानी, मयूर बिंदल, अतुल बोहरा, समीर खान, इंद्रपाल सिंह राजा, अमन बंसोड़ और वीरेंद्र पाल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details