राजनांदगांव:बीते कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक डोंगरगढ़ के विभिन्न वार्डों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने डोंगरगढ़ के एक किलोमीटर एरिया को कम्प्लीट सील कर दिया था. सिर्फ जरूरी वस्तुओं की सेवाएं ही शुरू थीं. वहीं डोंगरगढ़ का मुख्य बाजार और व्यापार एक किलोमीटर के रेंज में सीमित है, जिसकी वजह से अन्य सभी सेवाएं प्रभावित हो रही थीं.
शहर के अन्य व्यापारी आर्थिक रूप से कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे थे, जिसके बाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स डोंगरगढ़ इकाई के सदस्यों ने विधायक भुनेश्वर बघेल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवाज खान से मुलाकात की, साथ ही अपनी परेशानियां उन्हें बताईं.
डोंगरगढ़ में 2 जुलाई से फिर खुले दुकान
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक भुनेश्वर बघेल और नवाज खान ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर व्यापारियों की इस समस्या का हल निकाला. साथ ही यह फैसला लिया कि पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास के एरिया को ही सील किया जाएगा, जबकि बाकी का एरिया खुला रहेगा. इसलिए 2 जुलाई यानी गुरुवार से डोंगरगढ़ में बाजार फिर से खोले गए, जिसके बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स की डोंगरगढ़ इकाई के सदस्यों ने विधायक भुनेश्वर बघेल और नवाज खान से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया.