छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों का कटेगा चालान - राजनांदगावं में कोरोना प्रोटोकाल

राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Rajnandgaon) के कारण लॉकडाउन (Lockdown in Rajnandgaon) 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. तकरीबन सवा महीने के टोटल लॉकडाउन के बाद कलेक्टर टीके वर्मा ने कुछ राहत का ऐलान किया है. इसके साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई होगी. कलेक्टर ने अधिकारियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की बात कही है.

Violation of Corona Guideline in Rajnandgaon
राजनांदगांव में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

By

Published : May 16, 2021, 8:07 PM IST

राजनांदगांव:जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है. तकरीबन सवा महीने के टोटल लॉकडाउन के बाद कलेक्टर टीके वर्मा ने कुछ राहतों के साथ लॉकडाउन में रियायत दी है. कलेक्टर ने सख्त हिदायत देते हुए व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की चेतावनी दी है. कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों पर राजस्व विभाग और नगर निगम को चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

बेमेतरा में 42 एम्बुलेंस कर्मियों ने 2300 कोरोना मरीजों को पहुंचाया अस्पता

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए व्यापारी खुद करें पहल
कलेक्टर ने रविवार को राजनांदगांव चैंबर ऑफ कॉमर्स (Rajnandgaon Chamber of Commerce) की बैठक ली. बैठक में साफ कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए व्यापारी खुद से पहल करें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है. हालांकि जिले के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण का विस्तार बढ़ा है. लिहाजा सभी को सर्तक रहने की जरूरत है. इस अवधि में विभिन्न संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों को आवश्यक शर्तों के साथ छूट दी गई है. जिन प्रतिष्ठानों को व्यवसाय करने की छूट दी गई है. वे कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे.


राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण की दर में आई कमी

बाजार पर रहेगी अधिकारियों की नजर
अधिकारी सभी क्षेत्रों के प्रतिष्ठानों एवं बाजारों में प्रोटोकॉल के पालन की व्यवस्था और उसकी निगरानी रखेंगे. जिन प्रतिष्ठानों में प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा, उन पर चालानी कार्रवाई करेंगे. जिन घरों में कोरोना के मरीज होंगे, उनके परिवार के सदस्य दुकान नहीं खोलेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए कंटेनमेंट जोन में प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details