राजनांदगांव:राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के बजरंगपुर नवागांव वार्ड वासियों ने सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर चक्काजाम किया. राजनांदगांव सुकुलदैहान मार्ग में वार्डवासियों ने आज चक्काजाम किया. आंधे घंटे से अधिक समय तक चक्काजाम किया. नगर निगम आधिकारियों के आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म किया (demand for construction of road and drain in Rajnandgaon) गया.
नेता प्रतिपक्ष अधिकारियों पर बरसे: दरअसल, राजनांदगांव शहर के बजरंगपुर नवागांव वार्ड के दीवान टोला के वार्ड वासियों ने सड़क और नाली निर्माण को लेकर आज राजनांदगांव सुकुलदैहान मुख्य मार्ग में चक्का जाम किया. सैकड़ों महिला-पुरुष वार्डवासी चक्का जाम में शामिल हुए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु चक्का जाम में शामिल हुए और नगर निगम के सत्ता में काबिज कांग्रेस महापौर और नगर निगम अधिकारियों पर जमकर बरसे.