राजनांदगांव :जिले की आराध्य नगरी डोंगरगढ़ में गुरुवार को खालसा स्कूल ऑडिटोरियम हॉल में श्रीगुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे और माता गुजरी का शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर चार साहिबजादे डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन, अरदास कर किया गया, जिसके बाद फिल्म का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासी, युवा और बच्चे उपस्थित रहे.
चार साहिबजादे फिल्म का हुआ प्रसारण पढ़ें-राशिफल 2021: किसकी चमकेगी किस्मत, किसका पलटेगा भाग्य, जानिए कैसा रहेगा नया साल
आयोजन समिति के हनी गुप्ता ने बताया कि धर्मनगरी में पहली बार ऐसा आयोजन सम्पन्न हुआ, जिससे हमें सिखों के 10वें गुरु श्रीगुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के त्याग, तपस्या, प्राणों की आहुति के बारे में जनाने को मिला. गुरु गोबिंद सिंह ने देश, धर्म की रक्षा कर समाज को जोड़े रखने का काम किया. गुरु महाराज के परिवार ने यातनाओं और पीड़ा के बाद भी अपना धर्मपरिवर्तन नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम सब सदैव गुरु महाराज के त्याग और कुर्बानी के ऋणी हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरस्ता बनाए रखना है.
सांसद रहे मौजूद
कार्यक्रम के बाद समस्त नगरवासियों ने लंगर प्रसादी ग्रहण किया. आयोजन में मुख्य रूप से गुरुद्वारा गुरु सभा डोंगरगढ़ और खालसा यूथ क्लब के साथियों की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, नपा उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, मण्डल अध्यक्ष अमित जैन, गुरुद्वारा सिख कमेटी अध्यक्ष गुरुविंदर सिंह भाटिया, श्री हरविन्दर सिंह भाटिया, गोपाल खेमका, प्रकाश चौरड़िया, सुरेंद्र सिंह बन्नोआना, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, तरुण हथेल, प्रकाश यादव, एनआर देवांगन, अनिल पांडे, विजेन्द्र सिंह ठाकुर, महिला मंडल की सदस्य ज्योति बड़वाईक, प्रीति तराने, तारा गोरले, नीलिमा सोनी, सिख यूथ क्लब के गुरप्रीत सिंह किट्टू, प्रिंस कक्कड़, मनमीत सिंह, अनमोल सिंह, हनुमान भक्त युवा समिति के अमन नामदेव, अविनाश पोद्दार, समीर गुप्ता, अविनाश शर्मा, ओम देशमुख, हिमांशु गुप्ता, पुष्प तराने, शुभम देशमुख, राहुल नामदेव, टिकेंद्र साहू, अविनाश अग्रवाल और अन्य सभी उपस्थित रहे.