छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावधान: हैकर्स फेसबुक की फेक आईडी बनाकर मांग रहे रकम - Dongargarh Police Station

डोगरगढ़ क्षेत्र में एक व्यक्ति का फेसबुक आईडी हैक करने का मामला सामने आया है .पुलिस ने मामले में साइबर क्राइम के तहत शिकायत दर्ज कर ली है.

Facebook id hack
फेसबुक आईडी हैक

By

Published : May 30, 2020, 9:49 PM IST

राजनांदगांव:जिले के डोंगरगढ़ में एक व्यक्ति की फेसबुक आईडी हैक करने का मामला सामने आया है. अरसीटोला में रहने वाले रमेश साहू ने डोंगरगांव थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रमेश साहू की शिकायत है कि, उनके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसे की डिमांड की जा रही है. पुलिस ने मामले में साइबर क्राइम के तहत शिकायत दर्ज की है.

डोंगरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज

ऐसे हुआ खुलासा

मामले का खुलासा तब हुआ, जब रमेश कुमार को उनके साले का फोन आया और उसने बताया कि आपने रुपये की मांग की है. जिसके बाद रमेश के कुछ और मित्रों के भी फोन आए. सभी ने रुपये मांगे जाने के लिए मैसेंजर से चैट किए जाने की बात कही.

बात दें चैट के माध्यम से हैकर ने गूगल पे अकाउंट के माध्यम से हजारों ट्रांसफर करने की बात कही थी. जिस पर शक होते ही रमेश कुमार ने इस बात की शिकायत डोंगरगांव थाने में की और सभी मित्रों को भी बताया कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गई है और ऐसे मैसेज पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया न दें और ब्लॉक कर दें. थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
पढ़ें-महासमुंदः फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात आरोपियों ने की रुपयों की मांग

बता दें कि इससे कुछ दिन पहले महासमुंद जिले में सोशल मीडिया आईडी को हैक कर के लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया था. बागबाहरा थाना क्षेत्र में फेसबुक आईडी हैक कर रुपये मांगने का मामला सामने आया था. एक लैब संचालक का फेसबुक आईडी हैक कर उनके दोस्तों से पैसे की मांग की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details