छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने पति पर लगे आरोपों को बताया झूठा, सुरक्षा की वापस - छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें

राजनांदगांव जिले के खुज्जी विधानसभा की विधायक छन्नी साहू (Case against Khujji Congress MLA husband) ने राजनांदगांव में प्रेस वार्ता की. उन्होंने रेत माफियाओं के सामने खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए अपने पति पर झूठे एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज होने का आरोप लगाया.

Case against Khujji Congress MLA husband
खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने पति पर लगे आरोपों को बताया झूठा

By

Published : Feb 5, 2022, 6:00 PM IST

राजनांदगांव :जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू ने अपने पति चंदू साहू पर दर्ज एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध को गलत बताया. छन्नी साहू ने रेत माफियाओं से खुद को असुरक्षित बताया. उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड, पीएसओ को वापस लेने की भी बात कही. प्रेस वार्ता के बाद छन्नी साहू राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. उन्होंने एसपी के नाम से सीएसपी को पत्र सौंपा.

चंदू साहू की गिरफ्तारी को लेकर लगातार ज्ञापन सौंपे जाने की बात कही
विधायक ने कहा कि वे अपने पूरे सुरक्षाकर्मियों के साथ छुरिया क्षेत्र में थीं. उनके पति चंदू साहू भी साथ में थे. उस दौरान अवैध रेत खनन के मामले को लेकर उन्होंने पूछताछ की थी. इस दौरान ट्रैक्टर चालक से कथित तौर पर उनके पति चंदू साहू पर जातिगत गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप ट्रैक्टर चालक ने लगाया और थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिस पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था. चंदू साहू की गिरफ्तारी को लेकर लगातार आदिवासी समाज और विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details