राजनांदगांव:हैदराबाद में हुए महिला डॉक्टर से बलात्कार के मामले में राजनांदगांव की महिलाओं ने सीधे तौर पर सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया. शहर की महिलायें एकजुट होकर घटना के लिए सरकार की सुरक्षा व्यवस्था को जिम्मेदार बताया है.
हैदराबाद में हुए हमले पर महिलाओं ने निकाली कैंडल मार्च संस्कारधानी की महिलाएं एकजुट होकर शहर के मानव मंदिर चौक पर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाल #JUCTICE FOR DISHA को श्रद्धांजलि दी है.
महिलाओं की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि, 'सरकार को महिलाओं को देश में सुरक्षित वातावरण देना पड़ेगा, एक तरफ सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, तो दूसरी और उसी बेटी की सुरक्षा नहीं कर पा रही है.
सिस्टम बदलने की जरूरत
महिलाओं ने मामले में कहा कि सरकार की असंवेदनशीलता सामने आई है. उनका कहना है कि सरकार के अंदर महिलाओं के प्रति भवना खत्म होते जा रही है. इसलिए देश में बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं.