राजनांदगांव: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राजनांदगांव जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आए मजदूरों को जिले के बॉर्डर इलाके में ही रोक दिया है, बाहरी राज्य से आए हुए लोगों को जिले के 44 जगहों पर कैंप लगाकर क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. कोरोना वायरस से जिले को मुक्त रखने के लिए अब तक 2,45,000 मास्क भी बांटे गए हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए लगातार हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को जिले के बॉर्डर इलाकों पर रोका जा रहा है. और क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जिले के 44 अलग-अलग स्थानों में तकरीबन 350 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
नियमित रूप भोजन उपलब्ध