राजनांदगांव: स्तन कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शहर के लोहाण महाजन बाड़ी में एक दिवसीय स्तन कैंसर जांच और निदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में अधिक संख्या में महिलाओं ने मेमोग्राफी और सोनोग्राफी कर निशुल्क जांच कराया. कार्यक्रम के दौरान स्तन कैंसर रोग के लिए जागरूकता सेमिनार का भी आयोजन किया गया.
भारत ने बीते एक दशक से स्तन कैंसर के मामले कई गुना बढ़ गए हैं और पश्चिमी देशों की तुलना में भारतीय महिलाएं कम उम्र में इस रोग का शिकार हो रही हैं. सहीं जानकारी, जागरूकता, थोड़ी सी सावधानी और सहीं समय पर इसके लक्षणों की पहचान से ही इस समस्या से निपटा जा सकता है.
ऐसे आयोजनों से मिलता है फायदा
इसी सोच को लेकर आरंभ संस्था की महिलाओं ने राजनांदगांव शहर के लोहाण महाजन बाड़ी में एक दिवसीय स्तन कैंसर रोग जांच और निदान शिविर का आयोजन किया. आरंभ संस्था की सदस्या श्रृध्दी मिरानी का कहना है कि जानलेवा कैंसर रोग के प्रति लोगों की सोच बदलने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में अपना जांच और उपचार कराने पहुंची लीला शर्मा का कहना है कि इस तरह के आयोजन से लोगों को फायदा पहुंचाता है. लोग जानकारी के अभाव में अपना इलाज नहीं करा पाते और असमय काल के रास्ते चले जाते हैं.