ब्रेन मैपिंग ने उगला अंधे कत्ल का राज, 4 हत्यारे दो साल बाद गिरफ्तार
Brain Mapping Revealed Secret Of Blind Murder राजनांदगांव में दो साल पहले हुई हत्या की गुत्थी बोरतलाव पुलिस ने सुलझा ली है.हत्या के इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उधार की रकम ना चुकाने के कारण युवक की हत्या की गई थी. Rajnandgaon Crime News
राजनांदगांव :राजनांदगांव में हुए दो साल पुराने अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई है.पुलिस ने हत्या के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए ब्रेन मैपिंग टेस्ट का सहारा लिया.जिसके बाद संदिग्धों पर अपराध साबित हुआ.वैज्ञानिक पद्धति से इस अपराध को पुलिस ने सुलझाया है.
कब हुई थी घटना ? :डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में 24 जून 2021 को रमेश जनबंधु बिल्डिंग मटेरियल का पैसा लेने के लिए बछेराभाठा निकला था.लेकिन वापस नहीं लौटा.जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. कुछ दिन बाद 28 जून को ग्राम राउरकसा डेम थाना बोरतलाव के ऊपर एक सड़ी गली अवस्था में शव मिला. जिसकी पहचान रमेश जनबंधु के रूप में हुई.जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए अपराध दर्ज किया.
पुलिस ने संदिग्धों से की पूछताछ :पूरे मामले की विवेचना के दौरान मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कुछ संदेहियों से पूछताछ की. लेकिन आरोपी घटना को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहे थे. पुलिस ने संदिग्ध आरोपी महेश सोनी और सूरज वर्मा का ब्रेन मैपिंग टेस्ट (BEOC) कराया. परीक्षण रिपोर्ट में घटना के संबंध में अहम तथ्य और जानकारियां सामने आई. विवेचना के दौरान सभी को हिरासत में लेकर दोबारा पूछताछ की गई. जिसमें आरोपियों ने घटना को करना स्वीकार कर लिया.
कैसे की गई हत्या ? :पूरे मामले में आरोपियों ने बताया कि आरोपी महेश सोनी गांव में घर बना रहा था.जिसके लिए उसने हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले रमेश जनबंधु से बिल्डिंग मटेरियल का सामान लिया था. इस सामान का पैसा महेश सोनी ने नहीं दिया था.जिसकी मांग अक्सर रमेश जनबंधु करता था. इसी दौरान आरोपी महेश सोनी के घर पर जब रमेश आया तो दोनों के बीच विवाद हुआ.इसके बाद रमेश को सबक सिखाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई. इसके लिए महेश सोनी ने राहुल सोनी, सूरज वर्मा और अजय के साथ प्लान बनाया.
महेश सोनी ने घटना वाले दिन पैसा देने के लिए रमेश जनबंधु को अपने घर बुलाया.इस दौरान रास्ते में अपने साथियों के साथ मिलकर रमेश जनबंधु की हत्या कर दी.इसके बाद राउरकसा डैम के पास शव को फेंक दिया.वहीं मोटरसाइकिल को बछेराभाठा के बुनकर तालाब में डुबो दिया. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, 2 मोटरसाइकिल समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.