राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के खिलाफ राजनांदगांव जिले के ब्राह्मण नवयुवक मंडल ने एसपी से शिकायत की है. नवयुवक मंडल ने नंदकुमार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. पदाधिकारियों ने एसपी जितेंद्र शुक्ल से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
ब्राह्मण नवयुवक मंडल ने एसपी को लिखित में शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल के पिता आए दिन एक जाति के खिलाफ विवादित बयान देते हैं. जिससे समाज में काफी आक्रोश है. युवाओं ने कहा कि नंद कुमार बघेल लगातार धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान देते हैं. ब्राह्मण नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों ने CM भूपेश बघेल से नंदकुमार बघेल के खिलाफ इस बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के लिए गृह विभाग को निर्देश देने की मांग की है.
सीएम, गृह मंत्री से जताएंगे विरोध