राजनांदगांव:आज हम भले ही चांद तक पहुंच गए हों लेकिन 21वीं सदी में भी रूढ़िवादी परंपराओं की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं. जिले की मुड़पार पंचायत में 11 परिवारों का बहिष्कार कर दिया गया है. इतना ही नहीं सरपंच सहित 11 परिवार को 7 लाख रुपए जुर्माना जमा करने का फरमान भी जारी कर दिया गया. इसके साथ ही इन परिवारों के मवेशियों को घास चराने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिससे परेशान होकर लोगों ने कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य से शिकायत की है.
सूख रहें है बोर, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
डोंगरगढ़ विकासखंड के मुड़पार पंचायत में 24 फरवरी को उपसरपंच चुनाव कराया गया था. इंदिया चौधरी ने ये चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थी. गांव के लोगों ने हारी हुई प्रत्याशी इंदिया चौधरी सहित उनके सहयोगी पंच और अन्य 10 परिवार को गांव से बहिष्कार कर दिया. साथ ही गांव में सम्मिलित करने के लिए सभी को मिलाकर 7 लाख रुपए जुर्माना लगा दिया. जुर्माना नहीं देने की स्थिति में गांव में सम्मिलित नहीं करने की भी चेतावनी है.
इन गांवों में आज भी चलता है 'कटरी' कानून ! बिना इनकी इजाजत पत्ता भी नहीं हिलता