छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 11 परिवारों का बहिष्कार, 7 लाख का जुर्माना भी लगाया - चुनाव लड़ने पर बहिष्कार

डोंगरगढ़ विकासखंड के मुड़पार पंचायत में 11 परिवारों को समाज से निकाल दिया गया है. परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने उपसरपंच के चुनाव में इंदिया चौधरी की मदद की थी, जिसके बाद सहयोगी पंच समेत सभी को बहिष्कृत कर दिया गया है. साथ ही सभी परिवारों पर मनचाहा जुर्माना भी लगा दिया गया है, जिससे उनके सामने जिंदगी चलाने की परेशानी खड़ी हो गई है.

11-families-of-mudpar-village-were-boycotted-in-rajnandgaon
11 परिवारों का गांव से बहिष्कार

By

Published : May 7, 2020, 5:12 PM IST

Updated : May 7, 2020, 8:13 PM IST

राजनांदगांव:आज हम भले ही चांद तक पहुंच गए हों लेकिन 21वीं सदी में भी रूढ़िवादी परंपराओं की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं. जिले की मुड़पार पंचायत में 11 परिवारों का बहिष्कार कर दिया गया है. इतना ही नहीं सरपंच सहित 11 परिवार को 7 लाख रुपए जुर्माना जमा करने का फरमान भी जारी कर दिया गया. इसके साथ ही इन परिवारों के मवेशियों को घास चराने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिससे परेशान होकर लोगों ने कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य से शिकायत की है.

11 परिवारों का बहिष्कार

सूख रहें है बोर, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

डोंगरगढ़ विकासखंड के मुड़पार पंचायत में 24 फरवरी को उपसरपंच चुनाव कराया गया था. इंदिया चौधरी ने ये चुनाव लड़ा था लेकिन हार गई थी. गांव के लोगों ने हारी हुई प्रत्याशी इंदिया चौधरी सहित उनके सहयोगी पंच और अन्य 10 परिवार को गांव से बहिष्कार कर दिया. साथ ही गांव में सम्मिलित करने के लिए सभी को मिलाकर 7 लाख रुपए जुर्माना लगा दिया. जुर्माना नहीं देने की स्थिति में गांव में सम्मिलित नहीं करने की भी चेतावनी है.

इन गांवों में आज भी चलता है 'कटरी' कानून ! बिना इनकी इजाजत पत्ता भी नहीं हिलता

परिवारों के सामने दैनिक जीवन यापन में परेशानी

बहिष्कृत परिवार के मुताबिक ग्राम प्रमुख और गांववालों के सामने वे कई मर्तबा अपील कर चुके हैं. लेकिन पैसा जमा करने पर ही गांव में सम्मिलित करने का जवाब मिल रहा है. बहिष्कृत परिवारों के सामने दैनिक जीवनयापन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि बातचीत, लेन-देन और खेत में कामकाज सब कुछ प्रतिबंधित कर दिया गया है. परिवार का आरोप है कि किसी पर 2.50 लाख जुर्माना, तो किसी पर 1 लाख 50 हजार, तो किसी पर 51 हजार लगाया गया है, अब ऐसे में लॉकडाउन के बीच जुर्माना दें या फिर परिवार चलाएं.

अंधविश्वास में जकड़ा समाज, यहां माहवारी में 'बेघर' हो जाती हैं महिलाएं

परिवार सहित चक्काजाम करने की चेतावनी

बहिष्कृत परिवार के सभी सदस्यों ने राजनांदगांव कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, डोंगरगढ़ एसडीएम, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में बहिष्कृत परिवार छोटे-छोटे बच्चों को लेकर चक्काजाम करने की चेतावनी दे रहे हैं.

Last Updated : May 7, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details