छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बोरतलाव पुलिस का अभियान: कोरोना के प्रति लोगों को कर रहे हैं जागरूक

डोंगरगढ़ में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान ग्रामीणों को शासन की ओर से जारी किए गए नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की गई है.

Awareness campaign for coronaAwareness campaign for corona
बोरतलाव पुलिस का अभियान

By

Published : Jul 27, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 9:06 PM IST

राजनांदगांव:डोंगरगढ़ से 17 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बोरतलाव थाना क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दुकानदारों, ग्राहकों को और आने-जाने वाले लोगों के साथ आसपास के ग्रामीणों को जागरूक किया गया.

बोरतलाव पुलिस का अभियान

अभियान का नेतृत्व बोरतलाव थाना प्रभारी निरीक्षक अब्दुल समीर ने किया. जिसमें ITBP के कंपनी कमांडर अजय कुमार, बोरतलाव ग्राम पंचायत के सचिव के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी समेत संयुक्त पुलिस बल की टीम जागरूकता अभियान में शामिल रहे. विशेष जागरुकता अभियान के दौरान बोरतलाव गांव में पैदल मार्च करते हुए सभी दुकानदारों, ग्राहकों और स्थानीय लोगों को समझाइश दी. साथ ही उन्हें नियमों का पालन करने को कहा गया. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने से रोका जा सके.

राजनांदगांव: डोंगरगांव में पुलिस और नगर पंचायत का फ्लैग मार्च, लोगों को किया जागरूक

नियमों का पालन करने की अपील

अभियान में चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए कुछ दुकानदारों को चेतावनी देकर चलानी कार्रवाई की गई. इसके अलावा बोरतलाव क्षेत्र में बने अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों से पुलिस की संयुक्त टीम ने पूछताछ की और उनकी सघन चेकिंग की. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस लगातार लोगों को समझाइश दे रही है. साथ ही प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की जा रही है.

शासन-प्राशासन अलर्ट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रशासन की ओर से तमाम अभियान भी चलाए जा रहे हैं और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. जिससे की कोरोना के इस बढ़ते आंकड़े को रोका जा सके. जिले के डोंगरगांव में भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस और नगर पंचायत की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए. नियम का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की गई.

Last Updated : Jul 27, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details