राजनांदगांव: जिले के पुलिसिंग कम्युनिटी ने 26 अक्टूबर को समर्पण अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत थाना क्षेत्र के निसहाय और अपने परिवार से दूर रह रहे बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों को पुलिस विभाग त्वरित सहायता और जरूरत पड़ने पर मदद भी करेगी. साथ ही उनके कुशलता की जानकारी ली जाएगी, ताकि उन पर मानवीय दृष्टिकोण से नजर रखी जा सके.
राजनांदगांव में समर्पण अभियान की शुरुआत इस अभियान की शुरुआत जिले के डोंगरगढ़ से 17 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बोर तलाव थाना पुलिस अधीक्षक डी सरवन के कुशल मार्गदर्शन और डोंगरगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में बोर तलाव थाना प्रभारी अब्दुल समीर ने की.
पढ़ें:गरियाबंद: बच्चे को कार से कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष का बेटा निकला आरोपी
विजयदशमी के दिन इस संवेदनशील सोच के साथ बोर तलाव थाना की टीम ने थाना क्षेत्र के पीपर खार गांव में रहने वाले अशोक सिंह बघेल के घर पहुंची. जहां उन्होंने अभियान शुरुआत की. इस अभियान की शुरुआत सबसे पहले श्रीफल देकर की गई. साथ ही उन्हें समर्पण अभियान का उद्देश्य बताकर उनका हाल-चाल पूछा गया. इसके साथ ही उन्हें थाना प्रभारी और थाना स्टाफ का मोबाइल नंबर दिया गया, जिससे जरुरत पड़ने पर वे पुलिस को संपर्क कर सके. इस दौरान समर्पण अभियान और उसके उद्देश्य की सभी लोगों ने सराहना की.