राजनांदगांव: जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के संचालक मंडल को भंग करने का आदेश पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ हिमशिखर गुप्ता ने जारी कर दिया. पंजीयक ने यह कार्रवाई बैंक के संचालक मंडल के संबंध में मिली शिकायतों को जांच में सही पाए जाने पर की है. बैंक के कामकाज के प्रबंधन के लिए राजनांदगांव कलेक्टर को बतौर प्रशासक नियुक्त किया गया है.
राजनांदगांव के सहकारी केंद्रीय बैंक के संचालक मंडल पर प्रबंधन और कामकाज को लेकर कई अनियमितताओं की शिकायत मिली थी. जिसके बाद जांच में शिकायतें सही पाई गई. जिसे देखते हुए पंजीयक सहकारी संस्था ने गुरुवार को संचालक मंडल को भंग करने का आदेश जारी कर दिया. इसके पूर्व संचालक मंडल को भंग किए जाने के फैसले के खिलाफ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल ने हाईकोर्ट से यथावत पद पर रहने का आदेश जारी कराया था, लेकिन अब पंजीयक सहकारी संस्था के आदेश के बाद बैंक के संचालन का प्रभार कलेक्टर राजनांदगांव को फिर से सौंपा गया.
धमतरी में सहकारी बैंक से पैसे निकालने के लिए भटक रहे किसान
पिछले साल भी भेजा गया था नोटिस