राजनांदगांव/डोंगरगांव: छत्तीसगढ़ मध्यामिक शिक्षा मंडल की ओर से हायर सेकेंडरी स्कूलों की परीक्षाएं ली जा रही है. 2 मार्च से 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं 3 मार्च से दसवीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की जा रही है.
सोमवार को आयोजित बारहवीं की परीक्षा में कुल 1934 परीक्षार्थियों को हिस्सा लेना था, लेकिन 1922 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी. जबकि 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सोमवार को आयोजित परीक्षा में पहला पेपर हिन्दी विषय का था.