छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jul 20, 2022, 8:58 PM IST

ETV Bharat / state

अंबागढ़ चौकी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पति निकला हत्यारा

अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के गुंडरदेही में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में अंबागढ़ चौकी पुलिस को सफलता (Blind murder in Ambagarh post solved) मिली है. पति ही निकला पत्नी का हत्यारा.

Blind murder in Ambagarh post solved
पति निकला हत्यारा

राजनांदगांव: मामूली आपसी विवाद के चलते पति जगदीश साहू ने अपनी पत्नी पद्मिनी साहू की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ने घर में ही लाश को छुपा कर रखा था. रात को गांव के तालाब के पास ले जाकर कुल्हाड़ी और आरी से उसके शरीर के अलग-अलग टुकड़े किए. शव से सिर,हाथ,पैर को अलग किया और अलग-अलग हिस्सों में बॉडी को फेंक दिया. सिर को आरोपी ने गांव के श्मशान घाट में जलती हुई दूसरे की चिता में डाल (Blind murder in Ambagarh post solved)दिया था. साथ ही बाकी बचे हुए शरीर के हिस्से को लोहे की रॉड में बांधकर तालाब में फेंक दिया. ताकि वह पानी के ऊपर ना आ सके. आरोपी द्वारा विभत्स तरीके से शव को टुकड़ों में काट कर फेंक दिया गया था. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या का जुर्म कबूला. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में उपयोग किए गए हथियार और लाश के अलग-अलग हिस्से को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

कत्ल की गुत्थी सुलझी

यह भी पढ़े:राजनांदगांव में अवैध संबंध में मर्डर, महिला ने रची हत्या की साजिश

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का किया खुलासा: पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट अंबागढ़ चौकी थाने में दर्ज(Blind murder in Ambagarh post solved) कराई थी. मामूली विवाद ने पत्नी की जान ले ली और पति को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया. पति ने साक्ष्य छुपाने के लिए शरीर के अलग-अलग टुकड़े कर दिए. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता लेकर पूरे मामले का खुलासा किया. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details