छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों को सम्मान निधि नहीं मिलने पर भाजयुमो ने किया प्रदर्शन - उग्र आंदोलन की चेतावनी

किसानों को सम्मान निधि नहीं दिए जाने पर भाजयुमो ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

भाजयुमो ने राज्य सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 25, 2019, 3:37 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 7:35 PM IST

राजनांदगांव: केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना किसान सम्मान निधि की राशि छत्तीसगढ़ में किसानों को नहीं दी जा रही है. इसके कारण भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए शासन से मांग रखी है कि वे जल्द से जल्द किसानों को सम्मान निधि की राशि देने की व्यवस्था करें. वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

किसानों को सम्मान निधि नहीं मिलने पर भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, जिससे किसानों को सीधे तौर पर लाभ होना है, लेकिन इस योजना का सही क्रियान्वयन राज्य सरकार की ओर से नहीं किया जा रहा है. इसके कारण जिले के हजारों किसान इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित हो रहे हैं.

किसानों को उठाना पड़ रहा है नुकसान

वहीं किसानों को सीधे तौर पर 6 हजार का नुकसान उठाना पड़ रहा है जो की खेती के लिए बड़ी रकम है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किसानों के इस मुद्दे को लेकर के कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है जिस पर जल्द से जल्द किसानों को किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजने की मांग की गई है.

पढ़े:उपचुनाव में जीत का कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बोले- 'निकाय चुनाव में भी विजय होंगे'

भाजयुमो ने दी आंदोलन की चेतावनी

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कैलाश शर्मा का कहना है कि राज्य सरकार किसानों के हित की बात करती है, लेकिन किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई किसान सम्मान निधि योजना का ही क्रियान्वयन नहीं कर पा रही है, जिसके कारण ही किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया गया है और अगर समय से किसान सम्मान निधि की राशि किसानों को नहीं दी जाती, तो भारतीय जनता युवा मोर्चा इसके लिए आंदोलन करेगी.

Last Updated : Oct 25, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details