राजनांदगांव:सोमवार को बसंतपुर मेन रोड के पास मौजूद वाइन शॉप के बाहर में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय जनता युवा के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ भी नारे लगाए.
शराबबंदी की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी, BJYM कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ नारे लगाते हुए तकरीबन 15 मिनट तक चक्काजाम किया.
भड़के युवाओं ने वाइन शॉप ताला जड़ने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस की ओर से की गई तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से वे कामयाब नहीं हो सके. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भाजयुमो के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित वार्ड की महिलाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
94 लोगों की गिरफ्तारी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में 94 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस तीन बसों में प्रदर्शनकारियों को भरकर से थाने की ओर रवाना किया है. जिन 94 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, इसमें तकरीबन 25 महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने पहले ही विभाग को प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी.