छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon News: माफिया ने अवैध रेत के साथ खोद डाली महिला की कब्र, आरोपियों पर कब होगी कार्रवाई ? - रेत माफियाओं के हौसले बुलंद

Rajnandgaon News राजनांदगांव में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. माफियाओं ने अवैध तरीके से रेत उत्खनन करते वक्त महिला की कब्र ही खोद डाली और रेत के साथ ही महिला की लाश भी डंप कर दी. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

Rajnandgaon News
भाजयुमो का रेत माफिया के खिलाफ हल्लाबोल

By

Published : Jun 26, 2023, 8:46 PM IST

भाजयुमो का रेत माफिया के खिलाफ हल्लाबोल

राजनांदगांव: महिला की कब्र खोदने वाले रेत माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए भाजयुमो ने जिला खनिज अधिकारी पर को ज्ञापन सौंपा है. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने खनिज विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है और कार्रवाई नहीं होने पर कलेक्ट्रेट परिसर में आंदोलन की चेतावनी दी है.

घटना के बाद सियसत गर्म:12 जून को राजनांदगांव में अवैध रेत तस्करों ने एक महिला का शव रेत में लाकर शहर में छोड़ दिया था. इसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को हिदायत देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आंदोलन की चेतावनी दी थी. फिर इस मामले में पुलिस ने महज डंपर मालिक और डंपर चालक पर ही कार्रवाई की थी. जबकि यहां रेत का अवैध उत्खनन करवा रहे रेत माफिया, महिला की कब्र खोदने वाले जेसीबी मशीन ऑपरेटर पर कार्रवाई नहीं हुई. ना ही मशीन जब्त की गई. महज खानापूर्ति के लिए हुई इस कार्रवाई के विरोध में भाजयुमो ने मोर्चा खोल दिया है.

"बिना खनिज विभाग के अधिकारी के संरक्षण के रेत माफिया इतना बेखौफ होकर काम नहीं कर सकते. महिला की कब्र खोदने वाले रेत माफिया को संरक्षण देने वाले खनिज अधिकारी और अन्य कर्मचारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. ये कर्मचारी रेड से पहले ही रेत माफिया को सूचित कर देते हैं. महिला का शव कब्र से खोदकर जेसीबी मशीन के माध्यम से निकाला गया है, जिन पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. 1 सप्ताह के भीतर अगर खनिज अधिकारी और इस मामले से जुड़े सभी लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा." :मोनू बहादुर सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष


यह है पूरा मामला: नदी के किनारे मोखला निवासी साहू परिवार ने 22 मार्च को सतरूपा साहू कि मृत्यु के बाद कबीरपंथी रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया था. जिसके बाद 12 जून को अवैध तस्करी करते हुए रेत माफियाओं ने मृत महिला की कब्र खोद डाली और महिला का शव रेत के साथ डंपर में भरकर राजनांदगांव ले आए. यहां रॉयल किड्स स्कूल के पीछे रेत में महिला का शव मिला था.

Raman Singh On Sand Mafia: रेत माफिया ने खोदी कब्र, पूर्व सीएम ने दी आंदोलन की चेतावनी
Rajnandgaon News: राजनांदगांव में रेत में मिला महिला का शव, अनलोड करते समय ट्रॉली से गिरा शव
Bilaspur Crime : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल में हुई थी युवक की हत्या

पुलिस ने इस मामले में महेज 2 लोगों पर कार्रवाई की है. जबकि बाकी के रेत माफिया अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिन पर कारवाई के लिए भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है. बावजूद इसके अब तक रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं हुई है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रेत माफियाओं को संरक्षण देने वाले खनिज अधिकारी पर ही कार्रवाई की मांग की है. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details