राजनांदगांव : हाल ही में जिले में आयोजित एक मेगा हेल्थ कैंप की तस्वीरें बिना इजाजत सोशल मीडिया में डालना निगम आयुक्त को भारी पड़ गया है. तस्वीरें वायरल करने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
भाजयुमो का आरोप है कि नगर निगम ने मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया था. निगम आयुक्त ने जांच शिविर में आए गर्भवती महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर दी है. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने एसपी के समक्ष महिलाओं की अस्मिता को ठेस पहुंचाने के मामले में निगम आयुक्त पर FIR करने की मांग की है.
निगम कमिश्नर को गर्भवती महिलाओं की तस्वीरें वायरल करना पड़ा भारी पढे़ं : बरसते पानी में भूख हड़ताल पर बैठीं छात्राएं, वॉर्डन और प्रिंसिपल पर लगाए आरोप
आंदोलन की चेतावनी
भाजयुमो नेता सुमित भाटिया ने कहा कि नगर निगम कमिश्नर चंद्रकांत कौशिक ने स्वास्थ शिविर की तस्वीरें सोशल मीडिया में बिना अनुमति के वायरल की है. गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी कराते हुए ली गई तस्वीरें वायरल हुई है. FIR नहीं किए जाने पर वे उग्र आंदोलन करेंगे.
जांच के बाद कार्रवाई : ASP
मामले में ASP यूबीएस चौहान ने कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है, जिसमें गर्भवती महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल किए जाने का उल्लेख है. मामले में जांच की जाएगी. इसमें जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद कार्रवाई होगी.