राजनांदगांव: धमतरी के बेरोजगार युवक हरदेव ने CM हाउस के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी, जिसके बाद से पूरे प्रदेश में भाजयुमो भूपेश बघेल सरकार का विरोध कर रहा है. ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में राजनांदगांव के भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने CM भूपेश बघेल का पुतला दहन किया है.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए हैं कि, सरकार ने जो वादे किए वो पूरे नहीं हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है और युवाओं के साथ छल किया जा रहा है. इस दौरान BJYM के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की .
चुनाव के समय किए झूठे वादे
पार्षद शरद सिन्हा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों से झूठे वादे करके सत्ता में आई है. बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया गया था. रोजगार नहीं देने पर उन्हें बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था, जो आज तक नहीं दिया गया है. इसके चलते युवक अब आत्महत्या की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. भाजयुमो इस मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार का विरोध कर रही है.