राजनांदगांव : भाजपा की दो दिवसीय कार्यशाला हुई. इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में बूथ स्तर तक की चुनावी रणनीति बनाई गई. भाजपा नेताओं ने बूथ स्तर पर बैठक लेकर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने के साथ साथ स्थानीय समस्याओं पर भी मंथन किया गया. कार्यशाला के दूसरे दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (BJP State President Arun Sao) भी शामिल हुए. अरुण साव नेकहा कि ''राजनांदगांव जिले के 165 शक्ति केंद्रों में से लगभग 150 केंद्रों में भाजपा के पदाधिकारियों को जो फीडबैक मिला है, उससे स्पष्ट है कि 2023 के चुनाव में भाजपा की वापसी तय है.''
अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना: अरुण साव ने कहा कि ''गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाने वाली भूपेश सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. वहीं केंद्र की योजनाओं में भी जमकर कमीशनखोरी की है. जिसका खामियाजा 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें भुगतना पड़ेगा. मोर आवास मोर अधिकार में छत्तीसगढ़ के लगभग 11 लाख परिवारों को अपनी आवास से वंचित करने वाली यह सरकार कैसे अपनी पीठ थपथपा सकती है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण पंचायत मंत्री का इस्तीफा अपने आप में प्रमाण है.''arun sao targets congress