छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: लॉकडाउन में शराब दुकान खोलने का बीजेपी ने किया विरोध

राजनांदगांव के गंडई में बीजेपी कार्यकर्तओं ने शराब की दुकान खोलने पर विरोध किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान के सामने प्रदर्शन किया है.

Opposition to open liquor store
शराब दुकान खोलने का विरोध

By

Published : Jun 5, 2020, 9:57 PM IST

राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना वायरस के नियंत्रण और बचाव को लेकर निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. प्रशासन की ओर से सामान्य दुकानदारों से नियमों का पालन कराया जा रहा है, जबकि शराब दुकानों में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. यही वजह है कि शराब की दुकान खुलने का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है.

गंडई में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान खोलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की और गुस्सा जाहिर करते हुए दुकान के सामने ही धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि, इस क्षेत्र में पहले से ही अवैध शराब बिक रही है. अब क्या लाइसेंस दुकान खोलकर उन अवैध कारोबारियों को सपोर्ट किया जा रहा है.

पढ़ें- कांकेर: मुख्य सचिव के दौरे से पहले रात के अंधेरे में कराया गया मजदूरों से काम

विपक्ष ने जताया था विरोध

बता दें कि लॉकडाउन 3 में ही सरकार ने शराब की दुकान खोलने का आदेश दिया था. जिसके बाद कई लोगों ने इस आदेश का विरोध किया था. साथ ही विपक्ष ने भी इस मामले पर सरकार को खूब घेरा था. केंद्र सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति इस शर्त पर दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि हर व्यक्ति मास्क लगाकर या चेहरा ढककर ही बाहर निकलेगा.

ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब दुकान खोलने की थी अनुमति

इन हालातों को संभालने और जनता की मदद के लिए पुलिस जवान भी तैनात रहेंगे. शराब की दुकानें सिर्फ ऑरेंज और ग्रीन जोन में ही खोलने का निर्देश दिया गया था. कंटेनमेंट जोन में रियायत नहीं दी गई है. इसके साथ ही दुकान खोलने का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details