राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना वायरस के नियंत्रण और बचाव को लेकर निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है. प्रशासन की ओर से सामान्य दुकानदारों से नियमों का पालन कराया जा रहा है, जबकि शराब दुकानों में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. यही वजह है कि शराब की दुकान खुलने का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है.
गंडई में लॉकडाउन के दौरान शराब दुकान खोलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की और गुस्सा जाहिर करते हुए दुकान के सामने ही धरने पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि, इस क्षेत्र में पहले से ही अवैध शराब बिक रही है. अब क्या लाइसेंस दुकान खोलकर उन अवैध कारोबारियों को सपोर्ट किया जा रहा है.
पढ़ें- कांकेर: मुख्य सचिव के दौरे से पहले रात के अंधेरे में कराया गया मजदूरों से काम
विपक्ष ने जताया था विरोध