छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने जन आंदोलन पदयात्रा की शुरुआत की - राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय

Jan Andolan Padyatra भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों द्वारा आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जन आंदोलन पदयात्रा निकाली गई. ग्राम छपारा से कलकसा तक जन आंदोलन पदयात्रा में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

BJP start Jan Andolan Padyatra in Dongargarh
जन आंदोलन पदयात्रा की शुरुआत

By

Published : Nov 8, 2022, 5:45 PM IST

राजनांदगांव: भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों द्वारा आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जन आंदोलन पदयात्रा (BJP start Jan Andolan Padyatra in Dongargarh) निकाली. भाजपा ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं को लेकर ग्राम छपारा से कलकसा तक जन आंदोलन पदयात्रा निकाली. इस पदयात्रा में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. Jan Andolan Padyatra

डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने जन आंदोलन पदयात्रा

क्या है जन आंदोलन पदयात्रा: डोंगरगढ़ विधानसभा (Dongargarh Assembly Constituency) के ग्राम छपारा से जन आंदोलन पदयात्रा प्रारंभ होकर ग्राम कलकसा में समाप्त होगी. लगभग 14 किलोमीटर की इस पदयात्रा का उद्देश्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाना है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित डोंगरगढ़ विधानसभा के तीनों पूर्व विधायक और बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

यह भी पढ़ें:7 ग्रह प्रभावित होंगे इस चंद्रग्रहण में, राशि अनुसार उपायों से होगी तन-मन-धन की सुरक्षा

जनता मुड़कर फिर से भाजपा की ओर देख रही: राजनांदगांव सांसद ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि ग्राम छपारा को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क जर्जर है. यहां की जनता किस तरह अपने जीवन यापन करती होगी. ये (कांग्रेस) गुड गवर्नेंस की बात करते हैं, जनता मुड़कर फिर से भारतीय जनता पार्टी के शासन की ओर देखने लगी है. उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और आने वाले समय में जनता पाई पाई का हिसाब लेगी."

"सरकार को केवल अपने वोट बैंक की है चिंता": भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने कहा कि "ग्राम छपारा की सड़कों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे आजादी के पूर्व की स्थिति में हम आ गए हैं. जनता बताती है कि क्षेत्र में विधायक कभी आते नहीं हैं. सरकार को केवल अपने वोट बैंक की चिंता है, ना कि जनता से जुड़े मुद्दों की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details