राजनांदगांव/खैरागढ़:ठगी के मामले में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी के बाद खैरागढ़ का राजनीतिक माहौल गरमा गया है. धारा 420 के तहत गिरफ्तार किए गए भाजपा मंडल अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष कमलेश कोठले के बचाव में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता उतर आए हैं. बता दें कि गिरफ्तारी वाले दिन ही भाजपा के कई दिग्गज नेता थाने पहुंचे थे.
बीजेपी ने खैरागढ़ पुलिस पर लगया दबाव में काम करने का आरोप वहीं राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करते हुए आरोपी को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है. यहीं वजह है कि थाने में घंटों गहमा-गहमी का महौल रहा. गिरफ्तारी से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं की थाना प्रभारी लाेमेश सोनवानी के साथ कहासुनी भी हुई, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे नेतागिरी काम नहीं आई. वहीं भाजपा नेता सहित चार अन्य आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप
भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह थाने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पुलिस पर बिना जांच के ही कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर सरकार के दबाव में काम करने का भी आरोप लगाया है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह का कहना था कि शिकायतकर्ता ने कंपनी के एमडी तरूण साहू और एजेंट राजकुमार साहू के नाम पर शिकायत की है, लेकिन पुलिस राज्य सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर रही है, जो पूरी तरह गलत है.
पढ़ें:भाजपा मंडल अध्यक्ष के परिवार ने कहा- 'कमलेश कंपनी का डायरेक्टर नहीं, बल्कि एजेंट था'
पुलिस पर आरोप
पुलिस की कार्रवाई के बाद ठगी के आरोप में गिरफ्तार भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले के परिजन भी अपना पक्ष रखने थाने पहुंचे. परिजनों ने कहा कि कमलेश कंपनी का डायरेक्टर नहीं, बल्कि एजेंट था. कंपनी के एमडी तरूण साहू ने उसे बिना बताए ही डायेक्टर के रूप में नामित किया था, जिसकी जानकारी के बाद कमलेश ने विरोध भी किया. कंपनी के काम से उनका कोई लेना-देना नहीं है. यह स्टॉम्प में भी है, लेकिन पुलिस ने स्टॉम्प को आधारहीन मानते हुए कार्रवाई की है.
कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज
मामले में चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसकी पुष्टि खैरागढ़ एसडीओपी जीसी पति ने की है. उनका कहना है कि निवेशकों की रिपोर्ट पर चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मास्टरमाइंड तरुण साहू फरार
पुलिस ने कंपनी के 7 सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों को राशि दोगुना करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने जिन 4 लोगों की गिरफ्तारी की है, उनमें भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष कमलेश कोठले भी शामिल है. पूरे मामले के मास्टरमाइंड तरुण साहू समेत तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.
पढ़ें:भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष निकला खैरागढ़ चिटफंड कंपनी घोटाले का आरोपी
जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ भाजपा मंडल शहर अध्यक्ष कमलेश कोठले और कंपनी के एमडी तरुण साहू (अर्जुन्दा, बालोद), राजकुमार साहू (खैरागढ़), छम्मनदास साहू (अर्जुन्दा, बालोद), सत्यपाल वर्मा (दुर्ग), रंजीत सोनकर (बालाघाट), राजेन्द्र स्वान्सी (रांची) ने सर्वोदय मल्टीट्रेड लिमिटेड कंपनी के अधीन माइक्रो इन्वेस्टमेंट का डायरेक्टर बनकर 12 से ज्यादा एजेंट नियुक्त कर क्षेत्र में लोगों से मासिक, छमाही, सालाना, पांच साल और 15 साल के लिए अलग-अलग ब्याज दरों पर रकम जमा कराई थी.