राजनांदगांव/डोंगरगांव:कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शासन ने हफ्ते में एक दिन पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डोंगरगांव नगर पंचायत ने शनिवार को लॉकडाउन करने की घोषणा की है, लेकिन इसी बीच पूर्ण लॉकडाउन में भी डोंगरगांव में शराब दुकान के खुले रहने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आपत्ति जताई है और इसे बंद करने के लिए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
शनिवार की सुबह भाजपा के नेता पूर्ण लॉकडाउन में शराब दुकान खुले रहने का विरोध प्रदर्शन करने के लिए शासकीय शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गए. भाजपा नेताओं ने शराब दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की. इस संबंध में जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादों से मुकर रही है. दिनेश ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी की मांग की थी. साथ ही हाथ में गंगाजल लेकर शपथ भी ली थी, लेकिन इसके बावजूद सरकार अपने वादे से मुकर रही है.