छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टोटल लॉकडाउन में शराब दुकान खोलने का बीजेपी ने किया विरोध - राजनांदगांव न्यूज

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहां एक तरफ जिले में हफ्ते में एक दिन पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है, वहीं दूसरी ओर इस आदेश का उल्लंघन करते हुए डोंगरगांव में शराब दुकानें खोली जा रही है. जिसके विरोध में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

demand of closing liquor shop
भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 6, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 11:37 AM IST

राजनांदगांव/डोंगरगांव:कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए शासन ने हफ्ते में एक दिन पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए डोंगरगांव नगर पंचायत ने शनिवार को लॉकडाउन करने की घोषणा की है, लेकिन इसी बीच पूर्ण लॉकडाउन में भी डोंगरगांव में शराब दुकान के खुले रहने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आपत्ति जताई है और इसे बंद करने के लिए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

शनिवार की सुबह भाजपा के नेता पूर्ण लॉकडाउन में शराब दुकान खुले रहने का विरोध प्रदर्शन करने के लिए शासकीय शराब दुकान के सामने धरने पर बैठ गए. भाजपा नेताओं ने शराब दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की. इस संबंध में जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादों से मुकर रही है. दिनेश ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी की मांग की थी. साथ ही हाथ में गंगाजल लेकर शपथ भी ली थी, लेकिन इसके बावजूद सरकार अपने वादे से मुकर रही है.

पढ़ें:राजनांदगांव: लॉकडाउन में शराब दुकान खोलने का बीजेपी ने किया विरोध

सरकार से की मांग

भाजपा नेताओं का कहना है कि जहां सभी दुकाने बंद है, वहां शराब दुकान को भी बंद रखा जाना जरूरी है. भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया है. इस आदेश का पालन करते हुए सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी है, तो शराब दुकान क्यों संचालित किया जा रहा है. उनका कहना है कि सभी दुकानें बंद है और किसी को भी बाहर बेवजह निकलने पर मनाही है. ऐसे में शराब दुकान खुले रहेंगे तो वहां तक लोग पहुंचेगे और वहां भीड़ जुटेगी. जो लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होगा. इससे संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है. भाजपा ने मांग की है कि शनिवार को सभी दुकानों के साथ शराब दुकानों को भी बंद किया जाए.

Last Updated : Jun 7, 2020, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details