BJP Parivartan Yatra in Rajnandgaon: राजनांदगांव पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रथ, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - प्रमोद सावंत
BJP Parivartan Yatra in Rajnandgaon: राजनांदगांव में शनिवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रथ पहुंची. इस दौरन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रथ का भव्य स्वागत किया. इसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकली.
राजनांदगांव में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत
राजनांदगांव:बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रथ नारायणपुर से शुरू होकर शनिवार को राजनांदगांव पहुंची. इस परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पहुंचे. ये यात्रा 14 जिलों की 39 विधानसभा सीटों से निकाली जा रही है. परिवर्तन यात्रा निकाले जाने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया.
बघेल सरकार पर साधा निशाना: राजनांदगांव के अर्जुनी से परिवर्तन यात्रा राजनांदगांव कृषि उपज मंडी में पहुंची. यहां से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत किया. इस दौरान यहां भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. इसके बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत अन्य नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया. भाजपा के नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के 15 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनई. साथ ही कांग्रेस की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बीजेपी की सरकार बनाने की अपील: गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने लोगों से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ का पूरा चावल केंद्र सरकार ही खरीद रही है.आप चाहे तो वेरीफाई कर सकते हैं. मोदी जी क्यों झूठ बोलेंगे? मोदी जी का यह वादा है कि यहां जितना चावल तैयार होगा, उसे केंद्र सरकार खरीदेगी नहीं तो यह कहां चावल बेचते."
गोवा में शराब बिक्री को लेकर एक्साइज पॉलिसी है. यहां की तरह दुकानों में और हर जगह शराब नहीं बेची जाती है.हर स्टेट की एक पॉलिसी होती है, उसके हिसाब से शराब बेची जाती है. -प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा
साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए जोर-शोर से हर पार्टी तैयारी में जुटी हुई है. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा 16 दिनों में बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभागों में 1,728 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जबकि दूसरी यात्रा 13 दिनों में बिलासपुर और सरगुजा संभागों में 1,261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.