राजनांदगांव : धान खरीदी बंद होने के बाद धान बेचने से वंचित किसानों का मुद्दा अब राजनीतिक रूप ले रहा है. कलेक्ट्रेट के सामने भाजपा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार के विरोध में आवाज उठाई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने वंचित किसानों के लिए धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है. वहीं लाठीचार्ज के विरोध में भूपेश सरकार पर निशाना साधा है.
भाजपा सदस्यों का धरना प्रदर्शन राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर ओंकार यदु को ज्ञापन देकर भाजपा सदस्यों ने चार मांगे रखी हैं. धरना प्रदर्शन में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर पर तंज कसा है. भाजपा के सदस्यों ने कहा है कि 'वंचित किसानों का धान अगर सरकार नहीं खरीद सकती तो सरकार अन्नदाताओं से माफी मांगे'.
ज्ञापन में खरीदी से वंचित किसानों के लिए धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की भी मांग की है. इसके अलावा भाजपा सदस्यों ने बेमौसम बारिश से किसानों की बर्बाद फसल का बीमा और मुआवजा दिलाने की भी गुहार लगाई है. भाजपा सदस्यों ने कहा कि 'बेमौसम बारिश से जिला के सैंकड़ों किसानों की फसलें खराब हुई है. उन्हें क्षतिपूर्ति या फसल बीमा का लाभ दिलाने राज्य सरकार कोई निर्णय नहीं ले पायी है'.
पढ़े:'धान खरीदी में हुआ घोटाला, सरकार में दम है तो कराए CBI जांच'
भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव का कहना है कि राज्य की सरकार इस साल ज्यादा धान खरीदी की बात कर रही है. लेकिन सच ये है कि सरकार रकबा घटाकर किसानों से मात्रा में धान खरीदी नहीं करने की बात कर रहे हैं. असमय धान खरीदी को बंद कर दिया है. यह सब सरकार की नियत को दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के साथ खड़ी है और धान खरीदी के मुद्दे को लेकर लगातार विरोध जारी रहेगा.