राजनांदगांव:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे हो गए हैं. भाजपा 30 मई से 30 जून तक लोकसभा स्तर पर संपर्क महा अभियान कार्यक्रम चलाएगी. कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को राजनांदगांव जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपाईयों ने महाअभियान की रूपरेखा तैयार की.
एक महीने चलेगा कार्यक्रम:महा अभियान के जरिए भाजपा केंद्र सरकार के कामों का बखान करेगी. यह अभियान 30 जून तक जारी रहेगा. पूरे 1 माह तक चलने वाले इस अभियान में संगठनात्मक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न आयोजन लोकसभा स्तर पर किए जाएंगे. जिसके लिए प्रदेश के 11 लोकसभा क्षेत्र को 3 कलस्ट में बांटा गया है. जिसमें लोकसभा वार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कलस्टर दो में राजनांदगांव, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद और कांकेर संसदीय क्षेत्र को रखा गया है.
होंगे कई आयोजन:इस अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे."लोकसभा के नए भवन उद्घाटन के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि"छत्तीसगढ़ में विधानसभा भवन के शिलान्यास में राज्यपाल को नहीं बुलाया जाता है. राज्य की बारी आती है तो भूल जाते हैं और आज राजनीति करने की दृष्टि से हल्ला मचा रहे हैं."
जबकि लोकसभा कलस्टर प्रभारी चंद्रशेखर साहू ने कहा कि "संपर्क महा अभियान की रूपरेखा बनाने और सभी को उनकी जिम्मेदारियां सौंपने की दिशा में इस बैठक का आयोजन किया गया है."