राजनांदगांव:पिछले करीब एक साल से देश के किसान नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. किसान केंद्र की भाजपा सरकार पर जबरन नए कानून थोपने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि इस बीच भाजपा खुद को लगातार किसानों की हितैषी बता रही है और दावा कर रही है कि वह किसानों को बीज, खाद, बिजली समेत सभी सुविधाएं दे रही है. केंद्र के इन दावों के बीच किसानों की समस्या को लेकर अब छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में भाजपा किसान मोर्चा प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि यह प्रदर्शन राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ है, लेकिन प्रदर्शन किसानों की अनदेखी को लेकर ही है.
भाजपा किसान मोर्चा का प्रदर्शन भाजपा किसान मोर्चा ने सोमवार को प्रदेश सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया. भाजपा ने प्रदेश में हो रहे खाद, बीज के संकट को लेकर जिला सहकारी बैंक के सामने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद अपनी मांगों को लेकर किसान मोर्चा ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा.
खाद बीज के लिए परेशान किसान, AAP ने जताया विरोध
बीज, खाद की कमी को लेकर इससे पहले छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा था कि सीएम बघेल लगातार किसानों के साथ न्याय करने की बात करते आई है, लेकिन किसानों को प्रदेश में खाद-बीज नहीं मिल रहा है. इससे पूरे राज्य के किसान परेशान हैं. इस सरकार में किसानों की अनदेखी हो रही है. उन्होंने कहा, 'भूपेश सरकार से जब खाद-बीज की कमी पर सवाल किया जाता है, तो वह यही कहते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें खाद-बीज नहीं देती है. हम यह पूछना चाहते हैं कि क्या आपने ठीक तरीके से अपनी मांग केंद्र सरकार के सामने रखी है? क्या आपने ठीक तरीके से यहां से पूरी जानकारी भेजी. अपनी असफलता का ठीकरा केंद्र पर फोड़ना ठीक नहीं.'
किसान मोर्चा के इस प्रदर्शन के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने कहा की प्रदेश में किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा है और बिजली की कालाबाजारी हो रही है. किसानों को सब्सिडी में खाद-बीज नहीं मिल रहा. जबकि वही सामान बाजार में अधिक दामों में बिक रहा है. उन्होंने कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार इन सब की कालाबाजारी करवा रही है.