छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bjp meeting in rajnandgaon मिशन 2023 के लिए कांग्रेस की विफलताओं पर फोकस

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. मंगलवार को राजनांदगांव जिला बीजेपी कार्यालय में विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. वहीं इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल,प्रदेश संगठन मंत्री पवन सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कई सारे सवालों के जवाब दिए.

Bjp meeting in rajnandgaon
कांग्रेस सरकार की विफलता लाएंगे जनता के सामने

By

Published : Jan 31, 2023, 7:10 PM IST

राजनांदगांव : भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव ने जिला कार्यालय में विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही है. इस बैठक में प्रदेश सरकार कि विफलता और केंद्र सरकार की सफलताओं को जनता के बीच ले जाने का खाका तैयार किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि '' भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राजनांदगांव विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा परिचय पूरे प्रदेश में इस प्रकार संगठन की गतिविधियां आगे बढ़ रही हैं.जिसमें आगामी कार्यों को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है.

कांग्रेस सरकार की विफलता लाएंगे जनता के सामने : पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि '' प्रदेश सरकार की असफलता को लेकर नीचे तक के लोगों तक जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में केंद्र सरकार की जो योजना है जिसमें 16 लाख आवास गरीबों को आवास मिलने थे राज्य सरकार ने उन गरीबों का आवास छीना है. उसके लिए हर विधानसभा स्तर में बड़े-बड़े प्रदर्शन भी हो रहे हैं .भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो हम यह जो आवास कांग्रेस ने छीना है उसे हम लौटा देगें सरकार के जितने झूठे वादे है उनको पूरा करेंगे."

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर बोला हमला


टीएस सिंहदेव के बयान पर जवाब :स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बीजेपी में नहीं जाने को लेकर एक बयान दिया था जिसे लेकर रमन सिंह ने अपनी बात रखी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि '' बीजेपी का बड़ा साफ लक्ष्य है साफ सिद्धांत. भारतीय जनता पार्टी के दरवाजे सबके लिए खुले रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी निमंत्रण देने नहीं जाती किसी के दरवाजे में की आप आइए. यदि कोई खुले मन से आता है उसके लिए दरवाजे अवश्य खुले हैं.

इसके साथ ही लगातार स्थानों के नाम चेंज करने के मामले में भी पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ''भारतीय संस्कृति के साथ बहुत छेड़खानी की गई है. बार-बार नाम बदलने का काम किया गया है और भारत के मान सम्मान और गौरव को ठेस पहुंचाया गया है. मुगलसराय का नाम चेंज हुआ और पंडित उपाध्याय जी के नाम से रखा गया. हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम यदि चेंज किया गया. मुगल गार्डन का नाम चेंज किया गया तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. भारत का मान सम्मान और गौरव को बढ़ाने वाली बात है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details