छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में पानी की समस्या बढ़ी, भाजपा पार्षद दल निगम के सामने किया विरोध - अमृत मिशन योजाना

राजनांदगांव में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है. जिसके बाद भाजपा के पार्षद वार्ड की महिलाओं के साथ नगर निगम पहुंचे और पानी नहीं मिलने का विरोध जताते हुए नगर निगम आयुक्त के चेंबर के सामने सैकड़ों मटके फोड़ कर प्रदर्शन किया.

bjp councilors protested against nagar nigam
महिलाओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 2, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 6:33 PM IST

राजनांदगांव : शहर के तकरीबन दो दर्जन से अधिक वार्डों में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. नगर निगम पेयजल आपूर्ति के सिर्फ दावे कर रहा है, लेकिन न तो समय पर नल खुल रहे हैं और न ही लोगों को पानी मिल पा रहा है. इसके चलते अब लोगों के सामने पेयजल को लेकर बड़ा संकट मंडराने लगा है. इस मामले को लेकर मंगलवार को भाजपा के पार्षद दल ने नगर निगम परिसर में मटका फोड़ प्रदर्शन कर विरोध जताया है.

पानी की समस्या बढ़ी

शहर में पेयजल की किल्लत को देखते हुए भाजपा के पार्षद दल के नेताओं ने नगर निगम का घेराव करते हुए मटका फोड़ प्रदर्शन किया. भाजपा पार्षदों ने वार्ड की महिलाओं के साथ नगर निगम पहुंचकर पानी नहीं मिलने से नाराज होते हुए नगर निगम आयुक्त के चेंबर के सामने सैकड़ों मटके फोड़े. नगर निगम के भाजपा पार्षदों का आरोप है कि शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए पिछली सरकार ने तीन बड़ी योजनाएं शुरू की और उसे पूरा भी किया, लेकिन अब उसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते जनता में आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई है.

पढ़ें- कोरोना न होता तो अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस फर्जीवाड़े का पता ही न चलता !

लटका कर रखा है अमृत मिशन का काम

नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का कहना है कि निगम प्रशासन ने जानबूझकर अमृत मिशन का काम लटका कर रखा है. पहले ही इस काम में काफी देरी हो चुकी है, बावजूद इसके अब तक योजना को पूरा नहीं किया जा सका है और इसके चलते लोगों को पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. उन्होंने निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते अवस्था को नहीं सुधारा गया तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी.

निर्माण पूरा जल्द मिलेगा लाभ
इस मामले पर नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि तीनों पानी टंकियों का निर्माण पूरा हो चुका है जल्द ही इन्हें शुरू किया जाएगा.

Last Updated : Jun 2, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details