राजनांदगांव : शहर के तकरीबन दो दर्जन से अधिक वार्डों में लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है. नगर निगम पेयजल आपूर्ति के सिर्फ दावे कर रहा है, लेकिन न तो समय पर नल खुल रहे हैं और न ही लोगों को पानी मिल पा रहा है. इसके चलते अब लोगों के सामने पेयजल को लेकर बड़ा संकट मंडराने लगा है. इस मामले को लेकर मंगलवार को भाजपा के पार्षद दल ने नगर निगम परिसर में मटका फोड़ प्रदर्शन कर विरोध जताया है.
शहर में पेयजल की किल्लत को देखते हुए भाजपा के पार्षद दल के नेताओं ने नगर निगम का घेराव करते हुए मटका फोड़ प्रदर्शन किया. भाजपा पार्षदों ने वार्ड की महिलाओं के साथ नगर निगम पहुंचकर पानी नहीं मिलने से नाराज होते हुए नगर निगम आयुक्त के चेंबर के सामने सैकड़ों मटके फोड़े. नगर निगम के भाजपा पार्षदों का आरोप है कि शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए पिछली सरकार ने तीन बड़ी योजनाएं शुरू की और उसे पूरा भी किया, लेकिन अब उसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते जनता में आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई है.