राजनांदगांव: मूलभूत सुविधाओं को लेकर निगम प्रशासन के सुस्त रवैये को लेकर BJP पार्षदों ने निगम कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल शहर में सफाई व्यवस्था और बिजली-पानी को लेकर काफी शिकायतों के बावजूद निराकरण न होने से पार्षद नाराज हैं. ऐसे में बुधवार को करीब 30 पार्षदों ने आयुक्त का घेराव कर दिया, साथ ही जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
फिलहाल बारिश का मौसम है, शहर में कोरोना का संक्रमण के भी कई मामले सामने आ चुके हैं. नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी का कहना है कि शहर के लगभग हर वार्ड में बिजली पानी और सफाई को लेकर शिकायतें आ रही हैं. इसके बाद भी निगम इन शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा है.
शहर में बिजली पानी सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर के नगर निगम कमिश्नर चंद्रकांत कौशिक भाजपा पार्षदों से घिरते नजर आ रहे हैं, लगातार भाजपा से चुने पार्षदों के वार्डो में बिजली पानी और सफाई को लेकर के काफी दिक्कतें सामने आ रहीं हैं. इस मामले को लेकर लगातार BJP पार्षद नगर निगम आयुक्त से शिकायत भी कर रहे हैं. लेकिन शिकायतों का निराकरण नहीं होने के कारण लगातार BJP पार्षदों में आक्रोश की स्थिति देखी जा रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी ने नगर निगम आयुक्त का घेराव करते हुए शहर में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर के अपनी शिकायत दर्ज कराई है.