छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: स्थायी पट्टा देने में भेदभाव के आरोप, स्थानीय लोगों के साथ प्रशासन के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा - राजनांदगांव न्यूज

राजनांदगांव के वार्ड 33 लखोली बैगापारा के निवासियों ने पट्टा वितरण में भेदभाव और अनदेखी का आरोप लगाया. भाजपा पार्षदों के साथ स्थानीय लोग कलेक्टोरेट पहुंचे थे. अपनी मांगों को लेकर उन्होंने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

BJP councilors and people submit memorandum
प्रशासन के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा

By

Published : Nov 19, 2020, 12:16 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 8:03 AM IST

राजनांदगांव: पट्टा वितरण में भेदभाव का आरोप लगाते हुए वार्ड 33 लखोली बैगापारा के लोगों ने BJP पार्षदों के साथ मिलकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छत्तीसगढ़ की सत्ता में आने से पहले कांग्रेस सरकार के गरीबों को स्थायी पट्टा दिए जाने का वादा किया था. वादे को याद दिलाते हुए नगर निगम नेता प्रतिपक्ष किशन यदु ने बुधवार को BJP पार्षदों के साथ कलेक्टोरेट का घेराव किया. बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. BJP ने भूपेश सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाया. अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम उन्होंने ज्ञापन सौंपा है.

वार्ड 33 लखोली बैगापारा के निवासियों ने पट्टा वितरण में भेदभाव और अनदेखी का आरोप लगाया. भाजपा पार्षदों के साथ स्थानीय लोग भी कलेक्टोरेट पहुंचे थे. वार्ड के लोगों ने बताया कि वार्ड लखोली बैगापारा में पट्टा वितरण में प्रशासन भेदभाव कर रहा है. लोगों के चेहरे देखकर पट्टा वितरित किया जा रहा है, जबकि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा था कि सभी झुग्गियों में रहने वालों को स्थायी पट्टा दिया जाएगा, मगर स्थानीय प्रशासन भेदभाव कर रहा है.

पढ़ें:केंद्री गांव में 5 लोगों की मौत का मामला: मृतकों के परिजनों से मिलने जाएंगे पूर्व सीएम रमन सिंह

व्यवस्था में सुधार की मांग

पट्टा वितरण में भेदभाव किए जाने से नाराज वार्डवासियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पट्टा वितरण में गड़बड़ी की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु का कहना है कि वार्डवासियों में पट्टा वितरण को लेकर की जा रही अनियमितता को लेकर काफी नाराजगी है, जल्द से जल्द अगर इस मामले में प्रशासन हस्तक्षेप नहीं करता, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

मामले को लेकर कलेक्टर टीके वर्मा का कहना है कि लखोली के पट्टा वितरण के मामले को लेकर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक को जांच करने के आदेश दिए हैं. अगर किसी तरीके की गड़बड़ी की गई, तो जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 19, 2020, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details